दुमका:अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि आज JAC यानि कि झारखण्ड अकादमिक काउन्सिल का मैट्रिक का परिणाम आया है।इसको लेकर हमारे प्रखंड में छात्र और छात्राओं में काफी उत्साह है इसका परिणाम छात्र-छात्राओं के पक्ष में आया इसमें प्रखंड के उच्च विदालय छात्रों ने अच्छा प्रदर्शअन किया,अच्छा अंक या अच्छा प्रतिशत हासिल किया इसमें छात्रों ने बाजी मारी लेकिन प्रखंड में एक छात्र ने बाजी मारी। जब हम इसे देखते है तो हमें पता चलता है हमारा भविष्य कितना सुरक्षित है।यह देख के लगता है की बच्चे कितना पढना चाहते है कितना बढ़ना चाहते है।हमारी उनके लिए सुभकामनाये। वो एक संकल्प के साथ आगे बढे अगर वो एस ऐसा करते है तो उनको उनका लक्ष्य जरूर मिलेगा।