धनबाद: खेराबेड़ा,तोपचांची,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तोपचांची प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में मध्यान भोजन बंद था लेकिन झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारित होने के बाद सभी स्कूलो में मध्यान भोजन चालू किया गया.इसमें तोपचांची प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्यविद्यालय खेराबेड़ा भी शामिल है.झारखण्ड मोबाइल वाणी के इस पहल स्कूली बच्चो समेत अभिभावक सभी काफी खुश हैं.