रांची:मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि राज्य में बिजली की समस्या इस कदर छायी हुई है कि झारखण्ड कोयला का उत्पादन में आत्मनिर्भर है।परन्तु बिजली उत्पादन में निम्न स्तर में है।आंकड़े बताते है कि जितना कोयला का उत्पादन है उसके अनुरूप यहाँ पर बिजली का उत्पादन नहीं होता है।इस राज्य मे बिजली उत्पादन में सभी संसाधन उपलब्ध है किन्तु इच्छा शक्ति एवं राजनितिक शकितयों में बिजली उत्पादन में सल्रात्मक सोच का आभाव है।यही कारन है कि राज्य में बिजली संकट बना रहता है और दूसरे राज्यों में आश्रित रहना पड़ता है। झारखण्ड में आवशकता के अनुरूप बिजली का उत्पादन कब होगी क्या राज्य सरकार के पास इसका कोई जवाब है। यहाँ पर आम आदमी को बिजली के आभाव में काफी दिक्कतों सा सामना करना पड़ता है।