कोडरमा,डोमचांच से बसंत मेहता झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की अज्ञात वाहन से एक दुर्घटना मोकाय के समीप हुई और अज्ञात शव के पड़े रहने से लोगो में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा था दुर्घटना होने का कारण है की यहाँ से जो भी चिप्स की गाड़िया बिहार या अन्य जगहों के लिए जाती है उन पर पुलिस की अनदेखी है ट्रेफिक नियमो की अनदेखी है जो की खलासी को भी वाहन चलने की परमिशन देते है जिसकी वजह से माह में 4 -5 दुर्घटनाये हो ही जाती है. अत:प्रशासन इस पर कड़ाई बरते।