जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की अभी अप्रैल माह के 28 तारीख हो गए है पर स्कुलो में बच्चो को किताबे अब तक नहीं मिली है जिससे उनकी पढाई बाधित हो रही है.सरकार कहती है की शिक्षा का अधिकार दिए है पर अगर किताबे ही नहीं है तो बच्चो को कैसे मिलेगा शिक्षा का अधिकार। अत: सरकार स्कूलों में जल्द से जल्द बच्चो को किताबे उपलब्ध कराये।