जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम बिजली की दयनीय स्थिती पर कहते है की काठीकुंड को शहरी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है पर बिजली की स्थिती ज्यों की त्यों बनी हुई है लोग इतने उग्र है की कुछ भी करने को तैयार है पर बिजली विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है उन्हें तो बस बिजली बिल से मतलब है जो उन्हें समय रहते मिल जाना चाहिए लेकिन बिजली मवे सुधार नहीं होनी चाहिए अत: प्रशासन जरा ध्यान दे.