पूर्वीसिंहभूम: भाषा शर्मा ने घाटशिला प्रखंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गुराबंदा प्रखंड आन्गार्पारा पंचायत के उम्रसिया गाँव में आग लगने के कारन 25 घर के कुल ४२ लोग घर से बेघर हो गए हैं। वे अपना दिन और रत पेड़ के निच्चे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं हलाकि यहाँ के प्रभावित लोगो को सहायता करने के लिए आगे आ रही है रेड क्रोस सोसाइटी और साथ महिला कल्याण समिति की सचिव ने प्रभावित लोगो के बीच चुड़ा-गुड़ वितरण किया।