जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड में वनों की कटाई पर रोक लग ही नहीं रही है और जो लोग सिर्फ कुछ पैसो के लिए पेड़ काट रहे है उन्हें इसका फायदा पता ही नहीं है हमारे वन कटने से ग्लोबल वार्मिंग में बढ़ोतरी हुई है जिससे धरती और सूर्य का ताप बढ़ गया है और हम गर्मी को बर्दार्स्त नहीं कर पा रहे है अत:प्रशसन वनों की कटाई पर रोक लगाये और लोग गर्मी के बचाव का उपायों का प्रयोग करते हुए घरो से बाहर निकले।