जीतेन्द्र कुमार भगत दुमका,काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की उनके प्रखंड के चौक पर जिविआर कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सडक के किनारे लगाने वाले कई दुकानदारो के दुकान हटा दिए गए है जिससे उनके आजीविका पर बन आई है और उनके वयवसाय की हानि हुई है अत:सरकार या कंपनी उन फुटपाथ और कई दुकानदारो को कही और जगह पर दुकान उपलब्ध कराये जिससे अपना जीवन-यापन ठीक से कर सके.