मनोज कुमार रांची,कांके से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की राजधानी की सड़क प्रोयगशाला बन गया है आप रोजाना देख सकते है पाइप बिछाने की वजह से सड़क के किनारे गढ्ढा खोद दिया जाता है सडक के दोनों किनारे गंदगी का अम्बार है सडक भी उबड़-खाबड़ बन चूका है यह बूटी रोड नहीं रह गया है रोजाना इस पर से मंत्री और प्रशसनिक पधाधिकरियो का काफिला गुजरता है पर उनका ध्यान नहीं जाता इस दुर्दशा पर. सड़क निर्माण सचिव और रांची विकास विभाग के पधाधिकारी अंधे बने हुए है आखिर यह सड़क कब सुन्दर बनेगा।