दुमका: अवनीश कुमार काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दुमका लोक सभा सीट डाले मत में मतो की संख्या में इस बार बढ़ोतरी हुई पिछले लोक सभा चुनाव में 55 प्रतिशत मत पड़ा वहीं इस बार 9 प्रतिशत बढ़कर 64 % हो गया. कठीकुंड प्रखंड में भी पिछले बार के मुकाबले में 7 % की वृद्धि हुई और 64 प्रतिशत तक पहुँच गया.