दुमका:जितेंदर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि हमारे गाँव में जो सड़क बन रही है DDR कंपनी के तरफ से इसमें रोड तो पूरा कर दिया गया है पर 8 किलोमीटर का काम बच गया है और कंपनी बोल रही है कि इसमें डेड़ साल लगेगा।और यहाँ पर कोई भी पुल पूरा नहीं किया गया है।हर पुल में 90% काम बाकि है और पुल के अगल बगल की सड़क काफी टूटी फूटी है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।प्रशाशन इस पर ध्यान दे और इसे ठीक कर दे।