दुमका,काठीकुंड से जीतेन्द्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है काठीकुंड में लोकसभा चुनाव का छठा चरण का मतदान संपन्न हुआ. जैसे की गमनी क्षेत्र में मतदान के दौरान नक्सलियों द्वारा हमला किया गया.और शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुछ बुथो से लौट रहे मतदान कर्मियों के वाहन को बम से उड़ा दिया गया जिसमे 6 पुलिस वाले शहीद हो गए.