जिला दुमका काठीकुंड से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके प्रखंड में बाल मजदूरी करवाई जा रही है,जिससे बच्चे स्कुल नहीं जा कर काम करने जाते हैं,और यह भी बताते हैं कि उनके प्रखंड में ध्न्यापारी गाँव है जन्हा कोयला का खदान है अगर कोई कंपनी जा कर चेक करे तो कोयला काफी मात्रा में निकल सकता है जिससे उस इलाके की गरीबी दूर हो सकती है,सरकार को बाल मजदूरी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।