कोडरमा: तुलसी कुमार जी कोडरमा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सभी सरकारी स्कूलो में शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार मुफ्त में बच्चो को किताब-कापी, ड्रेस आदि देने का प्रावधान है लेकिन कोडरमा जिले के कई स्कूलों में पुराने किताब को ही छात्रो से वापस लेकर छात्रो के बिच वितरण किया जा रहा है. जो की न तो पर्याप्त है और ना ही किताबे सही सलामत है, जिससे बच्चो को गुणवतापूर्ण शिक्षा नही मिल रहा है। यही वजह है कि आज हर अभिभावक अपने बच्चो को निजी स्कूलो में पढाना चाहते है.अत: विद्यार्थी का हथियार होता है पुस्तक और अगर हथियार ही न रहे तो बच्चे पढ़ेंगे कैसे इसलिए बच्चो को उनका हक़ मिलना चाहिए।