जिला दुमका काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि महिला को जागरूक होना होगा,महिलाओ को समझ्ना होगा की उनके लिए बहुत सरे कानून हैं जो की महिला को सही दिशा में ले जा सकते हैं और हिंसा से भी बचा सकते है,महिला आयोग के पास जा कर,समाज में अपनी बात रख कर वो अपनी समस्या को बता सकती है,और इससे वो आगे बढ़ सकती है महिला को चुप नहीं बैठना होगा हिंसा के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा।