दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की आये दिन महिलाओ पर हो रही घरेलु हिंसा की खबर आ रही है इसके संधर्भ में महिलाओ को ही जागरूक होना होगा,उन्हें इसके लिए बनाये गए कानून को समझना होगा जो की उन्हें सही दिशा में ले जा सकते है महिला इसके विरोध में किसी भी संघठन अधिकारी के पास,महिला आयोग के पास,थाणे में कम्प्लेन दर्ज करा सकती है कहने का मतलब है की महिला को ही आगे आना होगा जागरूक होना होगा लड़ाई लड़ना होगा,ना की चुप बैठना होगा।