दुमका,काठीकुंद से लखन पाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है काठीकुंड में नन बैंकिंग कंपनियों के कारण एजेंट है परेशान काठीकुंड में 15 से 20 नन कंपनिया है कल आसंमानी में सीनियर के समक्ष एजेंट बैठक कर रहे है क्योंकि सीनियर का कहना है की नन कंपनिया पैसा लेकर भाग गए.ताल-मेल कर कंपनी से पैसा निकलवाने की कोशिश की जा रही है.