ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की गर्मी के बढ़ने के कारण स्वास्थ पर ध्यान देना चाहए और दिन भर में कम से कम 6-7 लीटर पानी जरुर पीना चाहए,घर से कभी खाली पेट बाहर न निकले और अगर निकले भी तो कुछ नास्ता कर ले तथा सतु का शर्बत पे ले,हमेशा चेहरे को ढक कर रखे जिससे चेहरे पर धुप न लगे,जादा हो सके तो काम ठंडे मौसम में ही कर ले ज्यादा धुप होने पर बाहर न निकले और अगर मज़बूरी में धुप में बाहर निकल रहे है तो अपने साथ पानी का बोतल जरुर रख ले.