जिला दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जो घरेलु हिंसा है उसका मुख्य कारण है की महिला जागरूक नहीं है सरकार की तरफ से बहुत कानून बना पर जागरुकत की कमी से घरेलु हिंसा की तादाद बढ़ रही है और इसका मुख्य कारन है कि महिला इसका विरोध नहीं कर पाती है वो घरो के अन्दर ही घुट घुट कर जीना पसंद करती है जो महिला बाहर आती है वो ही इसका विरोध करती हैं। पर एक रिपोट के अनुसार बहुत कम ही ऐसी महिला है जो घरेलु हिंसा का विरोध कर रही है,हर मिनट हर सेकेण्ड में महिला पर हिंसा किया जा रहा है। महिलाओ से अनुरोध है की इसका विरोध ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करे।