दुमका:काठीकुंड से बाबूराम जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा सभी विद्यार्थियो से यह सूचना है की sknu विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग मे स्नातक खंड-3 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि घोषित कर दी गयी है. 28 एप्रिल से 7 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएँगे ओर 150 रु विलंब दंड के साथ 8 मई से 12 मई तक फॉर्म भरे जाएँगे. वहीं pg के लिए भी फॉर्म भरे जाएँगे 28 एप्रिल से 30 मई तक.