जीतेन्द्र भगत दुमका,काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अवैध वनों की कटाई बढता ही जा रहा है.वन विभाग में वनपालो की कमी है जिसकी वजह से ऐसा हो रहा है साथ ही प्रशाशन की लापरवाही की वजह से भी वनों की कटाई जारी है.अत:सरकार या प्रशासन इस पर रोक लगाये।