दुमका:साधन सेन झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि जल्पहाड़ी के ग्रामीणों ने सिचाई के लिए पानी छोड़ने से मना कर देने से और नीचे करीब 200 बीघा जमीन पर लगी फसल सिचाई के आबहव मव सूख रहा है। यहाँ पर बहुत सार एगोन के किसानो ने बहुत म्हणत कर फसल उगाई है और जल्पहाड़ी के ग्रामीणों का कहना है की यदि पानी छोड़ दिया जाए तो यहाँ जल संकट उत्पन्न हो जायगा। इस विवाद को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी 7 अप्रैल को समाधान निकलने की बात हुई थी पर कोई भी समाधान नहीं निकला।