दुमका :अविनिश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश देना चाहते है कि यहाँ काफी दिनों से कड़ी ग्रामोद्योग बंद पड़ा हुआ है।यहाँ पर एक बार पदाधिकारियो द्वारा करवाई हुई थी लेकिन इसके बा दभी इसकी आब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और जो भवन है वो दिन बा दिन जर्जर हॉट जा रहा है।एक समय था जब यह लोगो के लिए एक आये का स्रोत था पर अब यह बंद हो चूका है जिससे की ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो सरकार इसे फिर से कृपया खोले।