जम्तारा:इमामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के किये यह सन्देश दे रहे है कि जैसे जैसे गर्मी बढती जा रही है वैसे वैसे पानी का स्तर चापानलों में नीचे होता जा रहा है।इससे चापानलों में जलापूर्ति कम होता जा रहा है प्रखंड के कई नदी कई गाँव का तलब का पानी सूख गया है।इससे सबसे अधिक मवशिओन को हो रहा है।मवेशी पानी की तलाश में भटकते रहते है ग्रामीण लोगों को भी नहाने के लिए दूर जाना पड़ रहा है।कक्न्द्रपला गाँव एक ऐसा गाँव है जहाँ के मर्द औरत बच्चे दूर दाबर के जरिया में नहाने को जाते है वहीँ कुकुनगुना के ग्रामीण भी दाबर में नहाने को आते है।