दुमका:काठीकुंड से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिलाओ को अपनी सोच बदलनी चाहिए,आज हमारे समाज में महिलाओ को डायन करार दे कर उसे हिंसा का शिकार बनाया जाता है।महिलाये खुद को कमजोर समझती है खुद को खिलौना समझती है इसलिए समय आ गया है की अभी महिला को जागरूक होना चाहिए।