दुमका:जितेंदर कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि आज बिजली की दलाली चल रही है।हमारे प्रखंड को शहरी घोषित कर दिया गया है।बिजिली बिल लगभग 450 रूपए है हर महीने 1.5 रूपए पर यूनिट लिया जाता है।लेकिन जब से बाजारीकरण हुआ है बिजली का तब से बिजली की स्थिति काफी ख़राब है और शिकायत करने पर मिस्त्री फाल्ट बताते है पर फाल्ट का मतलब नहीं बता पाते है।तो प्रशाशन इस ओर ध्यान दे क्योंकि जनता उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई देती है लेकिन बदले में बिजली का उपयोग नहीं कर पाती इसलिए सर्कार इस पर करवाई करे और स्थिति ठीक करने की कोशिश करे।