दुमका,काठीकुंड से अभिसेख कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि प्रखंड काठीकुण्ड में एक स्वस्थ केंद्र है जिसमे अक्सर देखा गया है कि डॉक्टर तो होते नही है उसमे इलाज़ के लिए और ये अस्पताल एनएम के भरोसे छोरा गया है। वो अभी समय पर नही आते है। कभी कभी ही आते है। लोगो को इस वजह से बहोत परेशानिओ का सामना करना पद रहा है। अतः सरकार को इसपर धायण देने की आवस्यकता है।