धनबाद :मोहम्मद हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि जो लोग घरलू हिंसा का शिकार हुए है। उनके लिए खास कदम उठाने चहिये पहला कदम यह की सब लोगों को जागरूक करना चहिये कि अगर कही ऐसा हो रहा है तो उसे रोकने का उपाय करना चाहिए और जल्द से जल्द दोषी को सजा देने का प्रावधान करना चाहिए क्योंकि हम बोलेंगे नहीं तो लोग जानेंगे नहीं इसलिए हमें चाहिए की हम अपनी राय लोगो तक पहुचाये या मीडिया तक पहुचाये टीवी का सहारा ले जिससे आम जनता तक आवाज़ पहुन्चंगी और लोग इस बारे में जागरूक होंगे और घरेलु हिंसा पर रोक लगेगा और दोषी को सजा दी जा सकेगी और लोग घरलू हिंसा पर रोक लग सकेगी।