बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दफे रहे है कि चुनाव प्रचार के समय तो हर पार्टी के तरफ से पैसा खुल कर खर्च किया जाता है। पर एक महत्वपूर्ण सूचना है कि विभिन्न पार्टियों का सबसे अधिक खर्च हेलीकाप्टर पर होता है।यात्रा में भी सबसे अधिक खर्च हेलीकाप्टर पर ही होता है।एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म द्वारा पार्टियों तथा प्रतिशियों के खर्च के अध्यन के आधार पर जारी आकडे बताते है कि झारखण्ड में अबतक हुए लोकसभा/विधानसभा चुनाव में सवार्धिक खर्च हेलीकाप्टर पर ही हुए है।