देवघर,कुंजड़ा से राजेश कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गर्मी के दिन आते ही पानी का किल्लत शुरू हो गया है, चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है, गाँव के आधे से ज्यादा चापाकल ख़राब हो चूका है। ग्रामीणो ने जल सहिया से समस्या सुलझाने की कोशिश की पर अभी तक कोई हल नहीं हो पाया है।