अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि दुमका के काठीकुंद में अवैध रूप से वनो की कटाई जोरो से जारी है लोग पेड़ो को काट कर तहस-नहस कर रहे है वन विभाग की और से कोई कारवाई नहीं की जा रही है वे पूरी तरह से बेखबर है अत:वन विभाग प्रशासन की मदद से दोषी वयक्तियो पर कारवाई करे.