दुमका,काठीकुंद से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शिक्षा शिक्षा देश के उन्नति का आइना होता है। शिक्षा पर हर साल 27000 करोड़ खर्च करने के बावजूद करीब 80 लाख बच्चे स्कुल के दायरे से बाहर है पर इस पर किसी का धयान नहीं है। बताते हैं कि अभी होने वाले चुनाव में मुख्य मुद्दा शिक्षा पर होनी चाहिए जिससे शिक्षा से वंचित बच्चे को गुन्वातापूर्ण शिक्षा मिल सके।