दुमका: चन्द्र भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की काठीकुण्ड दुमका में बैंक कर्मियो के देर से ऑफिस आने का मुद्दा उठाया था इसके बाद बैंक कर्मियो ने हद ही कर दिया आज शनिवार है और बैंक में हाफ डे होता लेकिन बैंक कर्मी लगभग १२ बजे कार्यालय पहुंचे जिससे ग्राहको को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.