जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा साथ छाया कोल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है की महिलाओ को कम से कम 45%आरक्षण मिलना चाहिए अब तक महिलाओ को कोई आरक्षण नहीं मिला है जिसके कारन वे घर से बाहर कोई काम नहीं करती है महिअलो को अनेक परेशानियो का सामना करना पड़ता है आज महिलाओ को आरक्षण की बहुत जरूरत है जिससे वे रोजगार मिल सके। महिलाओ आरक्षण होने से महिलाए सभी जगह कार्य कर सकती है और भ्रष्टाचार दूर होगी।सांसद के द्वारा अब तक महिला बिल नहीं पास किया गया है।जिसके कारन इतनी परेशानी हो रही है।अत:महिलाओ को स्वतंत्र रूप से आजादी दिया जाए।