दुमका काठीकुंड से जीतेन्द्र भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा की स्थिती काफी खराब है पुरे भारत में शिक्षा का अधिकार कानून तो लागु कर दिया गया है पर वास्तविक स्थिती को देखते है तो ना ही बच्चो को ठीक से शिक्षा मिल रही है और ना ही समय पर कोई चीज का भुगतान किया जा रहा है जैसे की बच्चो को स्कुल तक लाने का एक हथियार मध्याहन भोजन करीबन दो -तीन माह से बंद पड़ा है नया सेशन के 15 दिन गुजरने पर भी बच्चो को किताबे उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है अत:सरकार देश/कल का भविष्य बनने वालो को उनके अधिकारों से वंचित ना करे।