अभिषेक कुमार साथ में तेलिया पंचायत के निवासी अवनीश कुमार दुमका काठीकुंद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कीमहिला मुखिया बन कर तो आई है पर वे अपना काम स्वयं नहीं कर पति है वे अपने काम में अपने पति का सहयोग लेती है अत:उन्हें चाहिए की वे अपने अधिकारों को समझे-जाने तभी तो पंचायत का विकास कर पाएंगी।