दुमका:काठीकुंड से अभिसेख कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिला घरेलु हिंसा का सबसे बड़ा कारन अशिक्षित है अगर समाज शिक्षित होगी तो किसी भी प्रकार की हिंसा को बल नहीं मिलेगा और महिलाओ को भी अपने ऊपर हो रही हिंसा का आवाज उठाना पड़ेगा साथ ही समाज में घरेलु हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा,तभी जा कर हिंसा में रोक लगेगी।