झारखण्ड राज्य के पूर्वी सिंघभूम ज़िला के पोटका प्रखंड के हाथिबिंधा पंचायत के कोकदा ग्राम से कैलाश भगत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोकदा ग्राम स्थित कुछ ऐसे दुकानें है जहाँ दाल,चावल,आलू,प्याज़ ,चीनी आदि राशन की सामग्री को अधिक दामों में बेचा जा रहा है। वहीँ कोकदा ग्राम में बहुत ज़्यादा संख्या में सामान्य वर्ग के परिवार निवास करते है। ऐसी स्थिति में उन्हें कुछ भी ज़रूरत की सामान ख़रीदने में बहुत समस्या होती है। अतः प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को यह आदेश दिया जाए कि वे कोई भी सामग्री को अंकित मूल्य के अनुसार ही भेचे ग्राहकों से अधिक दाम ना लें ।