जिला चतरा,सिमरिया से रेखा देवी जी ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है देखा जाता है कि महिला हिंसा बहुत होती है और इस विषय पर बात आगे नही बढ़ती है।रेखा देवी खुद वार्ड पार्षद है और इनका कहना है कि जब से महिला वार्ड पार्षद और महिला मुखिया चुना गया है तब से कोई भी ये नहीं कहता कि महिलाये बहार निकल कर काम नहीं कर सकती या घर से बहार क्यूं जायेगी।बल्कि इनका कहना है की तुम पब्लिक के बीच जाकर अपना काम करो।अगर कही मारपीट,खून खराबा या किसी महिला के ऊपर किसी भी तरह का अत्याचार हो तो आप लोगो को हो देखना है आप लोगो को जनता सेवा के लिए ही चुना गया है। एनके पास एक महिला आयी और उनका कहना था कि उसके पति ने शराब पि कर मारपीट कि है अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगी क्यूंकि उसका पति लड़ाई झगड़ा कराता है और उसपर शक करता है फिर इस समस्या को लेकर मुखिया के पास गए और सभा बैठाई गयी।सभा में उसके पति को भी बुलाया गया फिर उसे महिला हिंसा के बारे बताया गया और तब महिला ने कहा कि अगर उसका पति समझ जाता है तो वो उअसके साथ रहेगी फिर दोनों के बिच सुलह हो गयी। इसलिए किशोरियो को पढाना चाहिए और बीटा बेटी का अंतर भी मिटाना चाहिए और दहेज़ प्रथा भी ख़तम करनी चाहिए।