जिला चतरा,सिमरिया से रेखा देवी जी ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिला आरक्षण के विषय में कहती है कि जिस तरह से महिलाओ को राजनीती में लाने के लिए महिला आरक्षण किया गया है। बहुत सी ऐसी महिलाये है जो अपना काम खुद कराती है और बहुत सी ऐसी महिलाये है जिनका काम उनके पति करते है अधिकतर महिलाये घर से बाहर नहीं निकलती जब महिला को अधिकार मिला है राजनीती में काम करने के लिए तो महिला को अपना काम खुद करना चाहिए तब तो उन्हें पता चलेगा कि हमारे देश में राजनीती कहाँ से कहाँ तक है कैसे काम करना है और अगर वो पति के सहारे चलेगी तो कैसे पता चलेगा कि राजनीती में क्या होता है इसलिए महिला आरक्षण होना चाहिए। महिलाओ को खुद बाहर निकल कर काम करना चाहिए ना कि अपने पति के सहारे रहना चाहिए और आरक्षण मांगना चाहिए।