वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा के मद्देनजर पूरे देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए सबसे सहज उपाय यही है कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाए ताकि इसके संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हो इस दौरान लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाए रखने की और इस संक्रमण के रोकने के लिए अपने अपने घरों में रहने की अपील की गई है इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिसमें राशन की दुकान है दवाई की दुकानें पैथोलैब मांस मछली फल सब्जी की दुकाने बैंक एटीएम पेट्रोल सीएनजी पंप सेवा के साथ-साथ इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी इसके अलावा जरूरी सामान की होम डिलीवरी भी जारी रहेगी साथ ही बिजली विभाग जल एवं स्वच्छता विभाग भी काम करते रहेंगे बताते चलें कि इस दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए परिवहन को अनुमति मिलेगी। फिलहाल एहतियात बरतें क्योंकि सतर्क रहेंगे तो ही सुरक्षित रहेंगे खुद के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करें खुद भी बचें और लोगों को भी इस संक्रमण से बचाएं