झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से प्रमोद कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कसमार में दिहाड़ी मजदूरों का जीना मुश्किल हो गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जहाँ एक ओर विश्व के विभिन्न देशों में व्याप्त महामारी से हज़ारो लोग दिन रात काल के गाल में समा रहे हैं वहीँ दूसरी ओर दिहाड़ी मजदुर सहित जन साधारण का जीना मुहाल हो गया है।कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू किया गया।उसके बाद समस्या को देखते हुए लॉक डाउन भी कर दिया गया जिससे लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है । इस दौरान कसमार प्रखंड के दिहाड़ी मजदुर अपने रोजगार से वंचित हो गए हैं। जिसके कारण उनके परिवार के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है।जहाँ एक ओर कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा हैं वही दूसरी ओर आने वाली भूखमरी की समस्या सता रही है।