झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि झारखण्ड राज्य का मूल समस्या पलायन है। सरकार तमाम समस्याओं जैसे नशापान की समस्या ,छात्राओं पर यौन अत्याचार की समस्या , पानी ,कुपोषण आदि की समस्या पर थोड़ी बहुत ध्यान केंद्रित कर समाधान निकलने का प्रयास करती है परन्तु पलायन जैसी गंभीर विषय पर सरकार कोई फ़ैसला नहीं ले रही है। चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी पावर प्लांट है वही पश्चिमी छोर पर तारिणी परियोजना जिसे कोयला का भण्डार कहा जाता है,वहाँ से दामोदर नदी का प्रवाह होता है। ऐसी तमाम अवसर होने के बावज़ूद क्षेत्र के नौजवान रोज़गार की तलाश में दूसरे प्रान्त की ओर पलायन करते है। इतना ही नहीं ,पलायित मज़दूरों की काम के दौरान मौत तक की ख़बरें सामने आती रहती है। शोक संवेदना के लिए अधिकारी तो आते है परन्तु इस समस्या से निजात दिलवाने का कोई विकल्प अब तक नहीं निकाला जा रहा है।कई देशों में पलायित श्रमिकों की मृत्यु का आकड़ा इसी कारण बढ़ गया है।