झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड के ग्राम धारजोरी निवासी मनोहर महतो ,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खाते में दी जाती है।इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। बाघमारा प्रखंड के कई छात्र छात्राओं ने छात्रवृत्ति फॉर्म भर कर ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड भी किया। लेकिन दुबारा विद्यार्थी अपना फॉर्म चेक करने के लिए जब साईट खोले तो एक बार भी साईट नहीं खुला। इस विषय में छात्र- छत्राओं ने बताया कि यदि साईट खुलता तो वे जो भी त्रुटियाँ है या कोई ज़रूरी कागज़ात जिसे उपलोड करने की जरूरत है वो पूरा कर लेते और उन्हें आसानी से छात्रवृति की राशि प्राप्त हो जाती। लेकिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण हज़ारों विद्यार्थी कई दिनों से परेशान हैं। जबकि विद्यार्थी प्रखंड स्तर तथा ज़िला स्तर से भी प्रयास कर चुके हैं लेकिन कोई सफल परिणाम उन्हें नहीं मिल पाया है।