दुमका:अवनीश कुमार ने काठीकुंड दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत सुखाड़ प्रभावित परिवारों को 21 किलो प्रतिमाह निःशुल्क राशन देने का प्रावधान है लेकिन अब कुछ लोगो को नही दिया जा रहा है और जिन लोगो को दिया भी जा रहा है उन्हें 21 किलो के जगह पर २० किलो ही दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ BPL परिवारों को मिल रहा है जबकि उन्हें देने का प्रावधान नही है.इतना ही नहीं लाभुकों से डीलर द्वारा इसके पैसे भी वसूले जाते हैं राशन देने के समय 20 रूपए और कूपन देने के समय 20 रूपए।