झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बोकारो ज़िला के गोमिया प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत सियारी के आठ मज़दूरों ने फरवरी व मार्च 2019 में झारखण्ड सरकार वन विभाग बोकारो प्रमंडल के गोमिया वनक्षेत्र के गोसेबीट में बांस बखार का कार्य किया था परन्तु दस माह से मज़दूरी का भुगतान लंबित पड़ा हुआ था। इस सबंध में उन्होंने जनवरी 2020 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था तथा इस ख़बर को फेसबुक व व्हाट्सप्प के द्वारा उच्च अधिकारियों को सुनाया गया ।इस ख़बर का व्यापक असर यह हुआ कि गोमिया वन प्रक्षेत्र के कर्मियों द्वारा 29 जनवरी 2020 को गोसेडुमरि पहुँच कर बकाया मज़दूरी का भुगतान कर दिया गया। मज़दूरी का भुगतान पाकर मज़दूरों ने बोकारो डीएफओ के साथ मोबाइल वाणी को भी धन्यवाद दिया है।