बिष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा हरियारा रमुआ खरना विष्णुगढ़ एवं अन्य गांव के दर्जन से अधिक लोगों को 31 जनवरी को कुत्ता ने काट लिया था जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था हैरत की बात यह थी कि विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दो महीनों से एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं था तथा घायलों को सिर्फ टेटनस का इंजेक्शन लगाकर घर वापस भेज दिया गया था हजारीबाग सदर सिविल सर्जन को जानकारी दिया गया कई घायलों के परिजनों ने बाहर के मेडिकल स्टोर से एंटीरैबीज दवा खरीद कर इंजेक्शन लिया दवा की अनुपलब्धता की खबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर कई पदाधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधियों को फॉरवर्ड कर सुनाया गया जिसका व्यापक असर पड़ा और 2 दिन बाद एंटी रेबीज का वैक्सीन का दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हुआ यह रहा मोबाइलवाणी मीडिया खबर का असर