जिला दुमका,काठीकुंड से अवनीश कुमार झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की आज अधिकतर महिलाये घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है। और सबसे बड़ी वजह है की महिलाये इसको बर्दास्त करती है और जब तक महिलाये इसको बर्दास्त करेंगी पुरूषो द्वारा इनको प्रताड़ित करने की प्रवृत्ति और बढ़ेगी।इस सबके विरुद्ध महिलाओ को आवाज उठाना होगा उन सशक्त होना होगा।अगर महिलाये सशक्त रहेंगी तो पुरुष भी उन्हें प्रताड़ित करने से डरेंगे।जैसे की समाज में आगे आना,कोई घटना के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करना। महिलाओ के लिए तो इतने सारे कानून बने है और अगर महिलाये इसका लाभ नहीं उठायेंगी तो फिर उन्हें ही भुगतना पड़ेगा।