झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा ने झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हज़ारीबाग़ जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड में सड़क की समस्या अब तक की सबसे बड़ी समस्या है। लोतवा ग्राम से गुजरते हुए परासी ग्राम जाने वाली सड़क की स्थित बेहद ही ख़राब दुर्दशा में है। इस गांव में आज़ादी के बाद भी आज तक इस जर्ज़र पथ की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है। इस क्षेत्र में ज़्यादातर आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं। उन्हें जर्ज़र सड़क के कारण आने जाने में बहुत समस्या होती हैं । बरसात के दिनों में सड़क में पानी भर जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस जर्जर सड़क की समस्या से थोड़ी राहत पाने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से सड़क पर मिट्टी भर कर सड़क की दशा में कुछ सुधार किया। लेकिन यह सुविधा लोगों को केवल गर्मी व ठण्ड में ही नसीब हो पाता है। बरसात होने के कारण सड़क अपनी पहली दशा में आ जाती है। अतः प्रशासन को सड़क की समस्या पर ध्यान केंद्रित कर ज़ल्द से ज़ल्द इसकी मरम्मत करवानी चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।